Barharia/Siwan : कोइरीगंवा में छापेमारी कर पुलिस ने बरामद की चार कार्टून विदेशी शराब


कोइरीगंवा में छापेमारी कर पुलिस ने बरामद की चार कार्टून विदेशी शराब

बड़हरिया (सिवान) : बुधवार दोपहर थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के कोइरीगवां पूरब टोला गांव के एक घर से 149 बोतल विदेशी शराब बरामद की । गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एएसआई फारूक अहमद अंसारी, पीएसआई सोनम कुमारी की टीम ने दल-बल के साथ कोइरीगावां पूरब टोला गांव निवासी शराब कारोबारी स्व राजेश्वर प्रसाद के पुत्र अनूप कुमार के घर में छापेमारी की । मकान में ताला लगा हुआ था । पुलिस ने मकान का ताला तोड़ कर घर के अंदर रखे गए चार कार्टून शराब को शराब करोबारी के घर से बरामद किया । मकान मालिक पुलिस गिरफ्त से दूर है । पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी फरार हो गया । थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया की अनूप कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । पुलिस ने बताया कि इसके पहले भी शराब के मामले में अनूप कुमार जेल जा चुका है । थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि किसी भी सूरत में शराब कारोबारियों को बख्शा नहीं जायेगा । थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र वासियों से अपील की है कि जहां भी शराब का धंधा चल रहा है आप पुलिस को सूचित करें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ