Barharia/Siwan : विशुनपुरा गांव में मुर्गी पालन का रोजगार कर महिलाएं बन रही है आत्म निर्भर


बड़हरिया के विशुनपुरा गांव में मुर्गी पालन का रोजगार कर महिलाएं बन रही है आत्म निर्भर
बड़हरिया (सिवान) : बड़हरिया प्रखंड के भोपतपुर पंचायत के विशुनपुरा गांव के अम्बे महिला खाद्य सुरक्षा समूह की महिलाओं द्वारा देशी मुर्गी पालन किया जा रहा है । समूह की महिलाएं मुर्गी पालन का रोजगार कर आत्म निर्भर बन रही हैं । प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह ने बताया कि इस समूह को आत्मा सिवान के द्वारा मुर्गी पालन हेतु 10,000 रुपए दिलाए गए हैं । सतीश सिंह ने बताया कि इस महिला समूह की रिंकू देवी के नेतृत्व में अन्य महिलाएं भी इस रोजगार से जुड़ कर आत्म निर्भर बन कर अपने परिवार की जीविका चलाने में सक्षम बन रही हैं ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ