Barharia/Siwan : यूरिया के किल्लत में नैनो तरल यूरिया सर्वोत्तम विकल्प



नैनो तरल यूरिया का उपयोग फायदेमंद,

यूरिया के किल्लत में नैनो तरल यूरिया सर्वोत्तम विकल्प

बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड में यूरिया के किल्लत के कारण किसान परेशान हैं । प्रखंड मुख्यालय स्थित विस्कोमान भवन में नैनो तरल यूरिया की उपलब्धता के बावजूद जागरूकता के अभाव में लोग इसका प्रयोग नहीं कर रहे । ऐसे में कृषि पदाधिकारियों ने किसानों को जागरूक करना शुरू कर दिया है । किसानों को इसके प्रति जागरूक करने के उदेश्य से कृषि पदाधिकारी किसानों से जुड़कर इसका महत्व बता रहे हैं और उनके खेतों में इसका छिड़काव भी करा रहे हैं । इसी क्रम में प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह, सहायक तकनीकी प्रबन्धक रविशंकर सिन्हा के देख-रेख में नवलपुर पंचायत के नवलपुर गांव के प्रमोद कुमार सिंह के खेत में नैनो तरल यूरिया का स्प्रे कराया गया । इस मौके पर तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह ने कहा कि इसके प्रयोग से फसल की पैदावार अच्छी होती है । प्रखंड में यूरिया की कमी है ऐसे में यह सर्वोत्तम विकल्प है । किसानों को इसका फायदा उठाना चाहिए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ