बिजली उपभोक्ताओं से वसूली गई बकाया राशि
बड़हरिया/सिवान : विद्युत विभाग के निर्देशानुसार बड़हरिया प्रखंड के सुंदरपुर पंचायत अंतर्गत सुंदरी और आस-पास के गांवों में विद्युत उपभोक्ताओं से बकाया राशि की वसूली गई । बिजली बकाएदारों को जल्द से जल्द फाइनल भुगतान करने को कहा गया । इस मौके पर सुपरवाइजर न्यूटन कुमार, लाइन मैन कैश अली, लाइन मैन मुन्ना माली, एमआरसी इंद्रजीत राम, और अप्पू मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ