विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में संत रविदास की मनाई गई जयंती
बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड के सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में सन्त रविदास जयंती मनाई गई । बड़हरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय सदरपुर, मध्य विद्यालय पहाड़पुर, प्राथमिक विद्यालय रानीपुर, बालक मकतब उत्क्रमित मध्य विद्यालय भलुआ, प्राथमिक विद्यालय भलुआ पट्टी, मध्य विद्यालय बड़हरिया, मध्य विद्यालय हाथीगाई सहित प्रखंड के सभी सरकारी संस्था और विद्यालयों में रविदास जयंती मनाई गई । वहीं श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज कैलगढ़ में रविदास की जयंती मनायी गई । दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ विद्यालय की वरीय शिक्षिका लीलावती कुमारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया । संस्कृत शिक्षक सत्येन्द्र तिवारी, मध्य विद्यालय सह उच्च विद्यालय सदरपुर के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार मंडल ने छात्रों को संबोधित करते हुए संत रविदास जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला । इस मौके पर विद्यालय के अन्य शिक्षक श्री राजेश पंडित, राजाराम मांझी, राजेश कुमार, सरिता कुमारी, संगीता देवी, संतोष पंडित, निर्झर कुमार, दुलारचंद राम, विनोद कुमार, प्रेम कुमार शर्मा, कुमारी अन्नू, श्री नागेन्द्र बैठा एवं आदेश पाल कृष्ण कुमार और शारदा देवी उपस्थित थी ।
0 टिप्पणियाँ