Barharia/Siwan : बड़हरिया प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति का बैठक संपन्न, बिजली और शिक्षा पर जोरदार बहस


बड़हरिया प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति का बैठक संपन्न, बिजली और शिक्षा पर जोरदार बहस

बड़हरिया(सिवान) : बड़हरिया प्रखंड कार्यालय में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों का प्रथम बैठक संपन्न हुआ । बैठक में जरूरी मुद्दों पर पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर वाद-विवाद हुआ । पक्ष द्वारा विपक्ष के उठाए गए बिजली, शिक्षा आदि मुद्दों पर सुधार हेतु अश्वासन दिया गया । बैठक में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी गण और पक्ष व विपक्ष के जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे । इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सूरज कुमार को जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की समस्यायों से अवगत कराया । बैठक में प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून, उप प्रखंड प्रमुख रामकली देवी, सुगांती देवी, इसरत हुसैन उर्फ सद्दाम हुसैन, नेयाजुद्दीन आलम, जयराम राम सहित अन्य जन मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ