Barharia/Siwan : बागवानी महोत्सव सह प्रतियोगिता के लिए बड़हरिया प्रखंड की टीम पटना रवाना


बागवानी महोत्सव सह प्रतियोगिता के लिए बड़हरिया प्रखंड की टीम पटना रवाना 
बड़हरिया (सिवान) : जयराम पाल जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा एवं कालिकांत चौधरी उप परियोजना निदेशक आत्मा सिवान के आदेशानुसार प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह के देख-रेख में बड़हरिया के कैलगढ़ दक्षिण पंचायत के मलिक टोला गांव के सद्भावना सब्जी उत्पादन कृषक हित समूह की टीम राज्यस्तरीय बागवानी महोत्सव सह प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क पटना के लिए रवाना हुई । जिसमें मुकेश कुमार, हरेराम सिंह, उमेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, भोला सिंह, संजीव कुमार सिंह द्वारा लौकी, कोहड़ा, बथुआ, गोभी, पत्ता गोभी, ब्रोकली, सेम, गाजर, पपीता, अमरूद, बैंगन, शिमलामिर्च, मूली और बन्डा आदि सब्जी प्रतियोगिता में, वहीं रविशंकर सिन्हा नक्का₹सी और रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ