बागवानी महोत्सव प्रतियोगिता में प्रखंड के किसानों ने लहराया परचम
बिहार में प्रथम व द्वितीय स्थान लाकर जिले का नाम किया रौशन
बड़हरिया (सिवान) : राजधानी पटना में आयोजित बागवानी महोत्सव सह प्रतियोगिता में बड़हरिया प्रखंड के किसान अपने जिले और प्रखंड का नाम रौशन किए हैं । प्रखंड के कैलगढ़ दक्षिण पंचायत के मलिक टोला गांव निवासी किसान मुकेश कुमार और हरेराम सिंह ने क्रमश: केला और गाजर सब्जी प्रतियोगिता में पूरे बिहार राज्य में प्रथम व द्वितीय स्थान लाकर सिवान जिला और बड़हरिया प्रखंड का नाम रौशन किया है । प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा प्रथम पुरस्कार के रूप में 5000 रूपये व प्रशस्ति पत्र, वहीं द्वितीय पुरस्कार के रूप में 4000 रूपए व प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे । श्री सिंह ने बताया कि केला सब्जी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीतने वाले किसान मुकेश कुमार के केले का घवध 5.5 फीट लंबा था । अपने प्रदर्शन पर दोनों किसान काफी खुश हैं । उन्होंने कहा कि हम अपने स्तर से अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते रहेंगे ।
0 टिप्पणियाँ