Barharia/Siwan : बिहार विधान परिषद चुनाव की सुगबुगाहट तेज, सिवान राजद एमएलसी प्रत्याशी विनोद जायसवाल ने पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद से लिया आशीर्वाद


बिहार विधान परिषद चुनाव की सुगबुगाहट तेज


सिवान राजद एमएलसी प्रत्याशी विनोद जायसवाल ने पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद से लिया आशीर्वाद


बड़हरिया (सिवान) : बिहार विधान परिषद चुनाव की सुगबुगाहट काफी तेज हो गई है । जिसको लेकर सभी भावी प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क तेज कर दिए हैं । सिवान एमएलसी सीट से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी विनोद जायसवाल ने बड़हरिया प्रखंड के भोपतपुर पंचायत में दौरा किया । दौरे के क्रम में भोपतपुर गांव स्थित पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद के आवास पर मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त की । साथ ही उनके आवास पर उपस्थित पंचायत के जनप्रतिनिधियों से समर्थन की अपील की । श्री जायसवाल ने कहा कि सभी सम्मानित नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधि के मान सम्मान की लड़ाई मैं लड़ने का काम करूंगा । जनसंपर्क के दौरान उनके साथ बहादुरपुर पंचायत के मुखिया जीव नारायण यादव, सिकंदरपुर पंचायत समिति प्रतिनिधि शशिकांत यादव, मुखिया प्रतिनिधि इम्तियाज अंसारी, बीडीसी समीउल्लाह अंसारी, हरिहरपुर लालगढ़ मुखिया कमलेश सिंह, चंदन सिंह, पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी पुत्र अर्जुन यादव, समाजसेवी शेरा भाई सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ