बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को माता सरस्वती के मूर्ति विसर्जन के समय सबकी आंखें नम हो उठी । भक्तों ने नम आंखों से हंसवाहिनी को विदा किया । प्रखंड के सुंदरी, सुंदरपुर, मथुरापुर, लकड़ी, कैलगढ़, हथिगाई, कुड़वा, पकड़ी आदि समस्त क्षेत्रों में भक्तिमय और गमगीन माहौल में मां को विदा किया गया । कोचिंग संस्थानों, विद्यालयों, और पूजा समितियों में दो दिवसीय पूजनोपरांत मां को हार्दिक विदाई दी गई । माता के जयकारे लगाते वक्त भक्त भावुक हो उठे । बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सबकी नजरें उदास दिखी ।
हमनी के छोड़ी के नगरिया नु हो कहां जइबू ए माई..
विदाई गीत बजते ही सबका हृदय भावुक हो उठा । महिलाओं के आंखों से अश्रु की धार निकल पड़ी । मां के विदाई का समय सबको उदास कर गया । सबने मां से फिर जल्दी आने की विनती की ।
स्टार कॉन्सेप्ट क्लासेज के विद्यार्थियों ने नम आंखों से किया मां को विदा
बड़हरिया (सिवान) : बड़हरिया प्रखंड के सुंदरी गांव स्थित स्टार कॉन्सेप्ट क्लासेज के विद्यार्थियों ने नम आंखों से माता सरस्वती की विदाई की । विदाई के समय सबकी आंखे नम दिखी । दो दिवसीय पूजन के दौरान विद्यार्थियों में विद्यादेवी सरस्वती के प्रति अपार आस्था देखी गई । इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए विधिवत पूजा अर्चना की गई । सरस्वती माता की जय, हंस वाहिनी की जय की जयकारे के साथ भक्तिमय माहौल में शिक्षक अजय कुमार पटेल और विद्यार्थियों ने नम आंखों से माता को विदाई दी । मौके पर कोचिंग संचालक अजय कुमार पटेल, पंडित अंजनी पांडेय, छात्र अमित सिंह, राहुल प्रजापति, पंकज कुशवाहा, राजा कुमार, विकास कुमार, विजय कुमार, प्रिंस कुमार, मुन्ना कुमार, छात्रा निशा कुमारी, तनु मौर्या, वीणा कुमारी, अनु कुमारी, वंदना मौर्या, तनु पटेल, स्वास्तिका कुमारी, प्रियंवदा पटेल सहित अन्य विद्यार्थी गण व आगंतुक मौजूद रहे ।
नवयुवकों के हृदय भी मां के विदाई के समय रो उठे
माता के विदाई का समय सबको झकझोर कर रख दिया । सबके चेहरे उदास दिखे । इस दौरान अपने मस्ती में व्यस्त रहने वाले युवक भी मां के विदाई के समय रो उठे । डीजे पर डांस करने वाले युवक मा का विदाई गीत बजते ही भावुक हो उठे । सबने हार्दिक पावन आस्था के साथ मां को विदा किया । सुंदरी गांव के युवाओं आशीष कुमार, रोबिन कुमार, रवि कुमार, कर्ण कुमार, अभिषेक कुमार, नागेंद्र कुमार, गुड्डू, सुनील, अमन आदि युवाओं ने माता से सद्बुद्धि की कामना की ।
0 टिप्पणियाँ