Barharia/Siwan : खाड़ी की सफाई में अनियमितता को लेकर नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


खाड़ी की सफाई में अनियमितता को लेकर नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बड़हरिया (सिवान) : बड़हरिया प्रखंड के सदरपुर पंचायत अंतर्गत सदरपुर गांव में खाड़ी की सफाई में अनियमितता को लेकर नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया । विदित हो कि सदरपुर दादरा चंवर से नहर तक खाड़ी की सफाई होनी है । मनरेगा के तहत खाड़ की सफाई का काम जारी है, लेकिन यह कार्य मानक के अनुरूप नहीं हो रहा है और कई तरह की अनियमिताएं बरती जा रही हैं । ग्रामीणों ने ऐसा आरोप लगाते हुए गुरुवार को कार्यस्थल पर पहुँचकर जमकर प्रदर्शन किया । इस दौरान स्थानीय सरपंच अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि खाड़ी सफाई का केवल कोरम पूरा किया जा रहा है । केवल खरपतवार को काटा जा रहा है जबकि खाड़ी की पेट की सफाई नहीं हो रही है । उन्होंने कहा कि खाड़ की सफाई नहीं होने से दादरा चंवर स्थित सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि में खेती नहीं हो पा रही है । उन्होंने विभाग से नहर के साइफन तक खाड़ी को साफ करने की मांग की है ताकि सहजता से जल निकासी हो सके । सरपंच अरविंद श्रीवास्तव ने इस सफाई कार्य में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें मनरेगा के अधिकारियों, कर्मियों, कुछ पंचायत प्रतिनिधियों और मुखिया की मिलीभगत है । उपमुखिया सुजित कुमार साह ने बताया कि सफ़ाई कार्य में हो रही अनियमितता पर टोक-टाक करने पर पीआरएस मनीष कुमार ने मुखिया से बात कर लेने की बात कही । वार्ड सदस्य सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जब पीआरएस से इसके एस्टीमेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ने यह कहते हुए इनकार किया कि आप एस्टीमेट पूछने वाले कौन हैं ? सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू कुमार ने कहा कि छह-सात माह पहले भी इस खाड़ी का कोरम पूरा किया गया था । वहीं किसान जोगिंदर भगत ने बताया कि दस वर्ष पूर्व इस खाड़ी की ठीक-ठाक से सफाई की गई थी तो कई वर्षों तक दादरा चंवर में जमकर रबी और खरीफ की फसल लगती थी, लेकिन अब सफाई के नाम पर धन उगाही का धंधा चल रहा है । इस मौके पर ग्रामीण रामप्रवेश सिंह, विश्वनाथ सिंह, वीरेंद्र सिंह, हीरा भगत, केश्वर भगत, मुन्ना सिंह, मंटू कुमार, डब्लू कुमार, रंजन कुमार, विवेक कुमार, विक्की कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे ।
        इस संबंध में मनरेगा के पीओ भास्कर सिंह ने बताया कि खाड़ी की सफ़ाई का कार्य मानक के अनुरूप ही किया जाएगा । उन्होंने कहा कि खाड़ी की सफाई का उद्देश्य जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कर जलजमाव से निजात दिलालान ही है । अभी इसकी शुरुआत हुई है । उन्होंने ने कहा कि हम वहाँ जाकर खुद सफ़ाई कार्य का निरीक्षण करेंगे और ग्रामीणों के शिकायतों को दूर किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ