Barharia/Siwan : पुलिस सप्ताह के मौके पर खेले गए एक दिवसीय क्रिकेट मैच में बड़हरिया थाना टीम चैंपियन


पुलिस सप्ताह के मौके पर खेले गए एक दिवसीय क्रिकेट मैच में बड़हरिया थाना टीम चैंपियन

 

प्रवीण कुमार को मिला मैन ऑफ द मैच


बड़हरिया (सिवान) : पुलिस सप्ताह के मौके पर बड़हरिया प्रखंड कार्यालय मैदान में बड़हरिया थाना और जनप्रतिनिधि टीम बड़हरिया के बीच खेले गए एक दिवसीय क्रिकेट मैच में बड़हरिया थाना टीम चैंपियन रही । मुख्य अतिथि बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया । टॉस जीतकर जनप्रतिनिधि टीम के कैप्टन सोनू ने पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया । जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी बड़हरिया पुलिस थाना की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 124 रन बनाया । जवाब में उतरी जनप्रतिनिधि बड़हरिया की टीम ने अंतिम ओवर में अपने सभी विकेट खो दिए । जिससे जनप्रतिनिधि बड़हरिया को हार का सामना करना पड़ा । बड़हरिया थाना टीम के खिलाड़ी प्रवीण कुमार को उनके शानदार प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया । विजेता टीम को बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने विनर कप देकर सम्मानित किया । वहीं उप विजेता टीम को रनर कप देकर टीम का हौसला बढ़ाया । उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है । खेल हमें अनुशासित और सौहार्दपूर्ण जीवन जीने में हमारी सहायता करते हैं । वहीं थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि पुलिस सप्ताह के अवसर पर खेलो बिहार पुलिस टैग लाइन के साथ आयोजित इस मैच का उदेश्य पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी सौहार्द और विश्वास को बनाना है । उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों और थाना क्षेत्रवासियों से आपसी विश्वास स्थापित करने की अपील की । उन्होंने कहा कि हम पब्लिक और पुलिस के सहयोग से ही थाना क्षेत्र में शांति स्थापित कर सकते हैं । इस मौके पर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, एसआई राजेश कुमार, एएसआई शैलेश सिंह, बीईओ शिवशंकर झां सहित अन्य जन मौजूद रहे । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ