Barharia/Siwan : जीवन सत्यापन प्रमाण हेतु वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि के लाभुकों का किया गया केवाईसी


जीवन सत्यापन प्रमाण हेतु वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि के लाभुकों का किया गया केवाईसी

बड़हरिया (सिवान) : बड़हरिया प्रखंड के सुंदरपुर पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन आदि के लाभार्थियों का जीवन सत्यापन प्रमाण पत्र हेतु केवाईसी किया गया । मुखिया चंद्रमा राम ने बताया कि जीवन प्रमाण संबंधित सत्यापन का यह तीन दिवसीय कार्य 25 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा । उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार सभी जीवित पेंशनधारियों को चिन्हित कर पेंशन की राशि मुहैया कराई जाएगी, इसलिए पंचायत के सभी पेंशनधारी लाभुक अपना जीवन प्रमाण सत्यापन करा लें । इस मौके पर मुखिया चंद्रमा राम, सरपंच चंदा राम, कार्यपालक सहायक नंदजी यादव, विकास मित्र अनिल कुमार सहित लालती देवी, रामनाथ राम, राजकुमार राम, फूलमती देवी आदि जन मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ