स्टार कॉन्सेप्ट क्लासेज के विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास से मनाया वसंत पंचमी
पूजन कर मां सरस्वती से मांगी विद्या
बड़हरिया (सिवान) : बड़हरिया प्रखंड के सुंदरपुर पंचायत अंतर्गत सुंदरी गांव स्थित स्टार कॉन्सेप्ट क्लासेज में वसंत पंचमी के अवसर पर मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई । विद्यार्थियों ने पूजनोपरांत विद्या देवी सरस्वती से विद्या की कामना की । शिक्षक अजय कुमार पटेल ने सभी विद्यार्थियों के कल्याण हेतु माता से प्रार्थना की । कोचिंग में कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार सरस्वती पूजन समारोह का आयोजन किया गया । बच्चे मास्क पहने दिखे । पंडित अंजनी पांडेय ने विधिवत पूजा कराई । पूजा में सभी विद्यार्थी हंसवाहिनी की भक्ति में डूबे दिखें। माता के जयकारे से कोचिंग परिसर गूंज उठा । बच्चे वीणा वाहिनी की जय, हंसवाहिनी की जय, पुस्तकधारीणि की जय की जयकारे लगाते नजर आए । या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा श्लोक से सभी ने माता की स्तुति की । पूजन के अंत में माता की आरती उतारी गई । उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया । इस मौके पर कोचिंग के संचालक अजय कुमार पटेल, पंडित अंजनी पांडेय, अमित सिंह, अमित पटेल, राहुल प्रजापति, संदीप यादव, पंकज कुशवाहा, विशाल सिंह, राजा कुमार, विकास कुमार, विजय कुमार, शुभम कुमार, नीरज कुमार, प्रिंस कुमार, रामनारायण कुमार, नीतीश पटेल, गौरव कुमार, मेराज अली, विशाल कुमार, बुलेट कुमार, मनीष कुमार, दीपक कुमार, कृष्णा कुमार, निशा कुमारी, तनु मौर्या, वीणा कुमारी, अनु कुमारी, लवली स्मृति, वंदना मौर्या, सिंपी कुमारी, सरिता कुमारी, लालसा कुमारी, स्वास्तिका कुमारी, अनीता कुमारी, ज्योति पटेल, मधु पटेल, प्रियंवदा पटेल सहित अन्य विद्यार्थी गण व आगंतुक मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ