नम आंखों से विदा हुई सरस्वती माता, भावुक हुए विद्यार्थी गण
बड़हरिया (सिवान) : बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को स्टार कॉन्सेप्ट क्लासेज के विद्यार्थियों ने नम आंखों से माता सरस्वती की विदाई की । विदाई के समय सबकी आंखे नम दिखी । दो दिवसीय पूजन के दौरान विद्यार्थियों में विद्यादेवी सरस्वती के प्रति अपार आस्था देखी गई । इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए विधिवत पूजा अर्चना की गई । सरस्वती माता की जय, हंस वाहिनी की जय की जयकारे के साथ भक्तिमय माहौल में नम आंखों से माता को विदाई दी गई ।
0 टिप्पणियाँ