Barharia/Siwan : कनीय विद्युत अभियंता द्वारा बिजली चोरी में दर्ज कराई गई प्राथमिकी


बड़हरिया में कनीय विद्युत अभियंता द्वारा बिजली चोरी में दर्ज कराई गई प्राथमिकी

बड़हरिया (सिवान) : बड़हरिया प्रखंड के जामो कनीय विद्युत अभियंता विकास चतुर्वेदी द्वारा जामो थाना और तरवार थाना में ऊर्जा चोरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई । बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के आदेश अनुसार जामो सेक्शन के कनीय विद्युत अभियंता विकास चतुर्वेदी द्वारा उर्जा चोरी के विरुद्ध टीम गठित की गई । जिसमें कनीय विद्युत अभियंता के अलावा हरेराम यादव (सुपरवाइजर), मानव बल अफजाल अहमद, संतोष कुमार, जितेंद्र शाह तथा प्रभुनाथ चौधरी शामिल थे । जांच के दौरान पाया गया कि मोहम्द यूसुफ पिता जहरुद्दीन ग्राम जोगापुर के द्वारा तार खींचकर ऊर्जा चोरी की जा रही थी, जिसमें कंपनी को 2,39,516 क्षति हुई है । उसके बाद जयप्रकाश कुमार पिता श्री परशुराम रावत ग्राम जोगापुर सरेया (₹9830), श्री चुमान प्रसाद श्रीवास्तव पिता शिव शंकर प्रसाद जोगापुर सरैया इनका बिल बाकी रहने के कारण विद्युत विच्छेद किया गया था । किन्तु बिना बिल जमा किये और बिना री-कनेक्शन शुल्क जमा किये हुए लाइन जोड़ दिया गया था । जिसमें विभाग को ₹7,179 की क्षति हुई है । उसके बाद श्री बलिस्टर सिंह पिता स्वर्गीय दुलारबंद सिंह ग्राम दीनदयालपुर (₹7,000) तथा श्री इंद्रजीत सिंह पिता श्री शिवजी सिंह ग्राम दीनदयालपुर (₹9,281) इन लोगों के विरुद्ध ऊर्जा चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ