Barharia/Siwan : सिकंदरपुर में पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि


बड़हरिया के सिकंदरपुर में पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि

बड़हरिया (सिवान) : बड़हरिया प्रखंड के सिकंदरपुर पंचायत अंतर्गत विनोद मोड़ बाजार पर पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों की याद में समाजसेवी मिथिलेश कुमार यादव के नेतृत्व में शोक सभा के बाद कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस दौरान मां भारती के इन वीर सपूतों को याद करते हुए उनके जय जयकार किए गए । पुलवामा के वीर शहीदों को याद कर सबकी आंखे नम हो उठी और हृदय में देश भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा । बच्चों ने कैंडल जलाकर शहीदों को नमन किया और उनके जैसा बनने की शपथ ली । मौके पर विकास यादव, सरोज चौधरी, हसमुद्दीन अंसारी, जितेंद्र पांडे, हिमांशु चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ