Barharia/Siwan : फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या


बड़हरिया के लकड़ी दरगाह गुलाम गौस टोला मे फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
बड़हरिया (सिवान) : थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह गुलाम गौस टोला स्थित आम के बगीचे में एक युवक ने आम के पेड़ से लटककर फांसी लगा ली । सूत्रों के अनुसार 18 वर्षीय युवक नीरज कुमार ने मंगलवार की देर रात्रि फांसी लगाकर अपनी आत्महत्या कर ली । इसकी सूचना शौच करने आई महिलाओं ने उसके परिजन को दी । खबर सुनते ही वहां भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना बड़हरिया थाने को दी गई । सूचना पाकर एसआई राजेश कुमार व एएसआई शैलेश कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक लकड़ी दरगाह के गुलाम गौस टोला निवासी उमा शंकर महतो का पुत्र नीरज कुमार बताया जाता है, युवक नीरज कुमार अपने चचेरा भाई उपेंद्र कुमार के साथ खाना खाकर सोया था और यह घटना कब घटी कुछ भी पता नहीं चल सका । हालांकि पुलिस घटना को प्रेम प्रसंग के मामले से जोड़कर देख रही है । मृतक चार भाइयों में से सबसे छोटा था जिसमे बड़े भाई व्यास चौहान 30 वर्ष, दूसरा प्रेम चौहान 25 वर्ष, तीसरा मुन्ना कुमार 20 वर्ष बताया जाता है । इसमें दो भाइयों व्यास चौहान और प्रेम चौहान की शादी हो चुकी है । चारों भाई सहित पिता भी मजदूरी का काम करता है । मृतक नीरज कुमार पुणे में लेबर का काम करता था, गांव में काम मिलने पर मजदूरी किया करता था । जानकारी के मुताबिक बागीचा बलिराम साह का बताया जाता है । इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल है । घटना की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों में लकड़ी दरगाह के मुखिया श्री राम साह, सरपंच संतोष कुमार चौहान, सहित योगेंद्र महतो विमल महतो, धर्मेंद्र महतो, जितेंद्र कुमार महतो, राजेंद्र महतो, भवन महतो, मृतक के परिजन और ग्रामीण मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ