बड़हरिया प्रखंड के 165 उपभोक्ताओं की कंपनी ने गुल की बिजली
बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड के बड़हरिया सेक्शन एवं जामो सेक्शन में मंगलवार को कुल 165 उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेद किया गया । इसके बारे में बड़हरिया सेक्शन के कनिय विद्युत अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि जगतपुरा, बड़हरिया टाउन, कोइरी टोला में कुल 69 लोगों का विद्युत विच्छेद किया गया । वहीं कनिय विद्युत अभियंता जामो सेक्शन विकास चतुर्वेदी ने बताया कि नवलपुर, बालापुर, दीनदयालपुर, भोपतपुर में कुल 96 उपभोक्ताओं का लाइन काटा गया । श्री पंकज कुमार ने बताया कि मार्च महीने को देखते हुए हर पंचायत में रोज डोर टू डोर टीम के साथ घुमा जा रहा है ताकि बिजली बकायदारों से राजस्व वसूली की जा सके । साथ में ई.एम.डी.ई.ई के सुपरवाइजर न्यूटन कुमार और उनके मानव बल कैश अली, एनुल हक, अफजल अहमद, प्रभुनाथ, जितेंद्र कुमर एवं एम.आर.सी. मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ