बड़हरिया प्रशाखा में सोमवार को बिजली कंपनी ने गुल की 30 घरों की बिजली
बड़हरिया (सिवान) : बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के आदेशानुसार कनीय विद्युत अभियंता पंकज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित करके राजस्व वसूली के लिए डिस्कनेक्शन अभियान चलाया गया । इस दौरान मानवबल मुन्ना माली, अरुण प्रसाद, कामेश्वर यादव, रामप्रवेश भगत एवं सुपर सुपरवाइजर न्यूटन कुमार मौजूद थे । जिमसें आज कैलगढ़ ,लकड़ी, सुंदरपुर, हाथीगई आदि पंचायतों में घूमकर कुल 30 उपभोक्ताओं का लाइन काटा गया । वैसे उपभोक्ता जिन को नोटिस देने के बाद भी बिल नहीं जमा किया गया था । उनका विधुत विच्छेद कर दिया गया । जिसमें हामिद मिया 41765 रुपए, भीमबली चौधरी 25674₹, मालती देवी 36540 रुपए, किशोरी देवी 36802 रुपए, रामनाथ पांडेय 11540 रुपए, मुंशी मांझी 7722 रुपए, बिमलेश कुमार 6729 रुपए, सोनामति देवी 8125 रुपए, फिरोज अहमद 6287 रुपए, चंद्रावती देवी 10399 रुपए आदि लोगों का लाइन काट दिया गया । कनीय अभियंता पंकज कुमार द्वारा कहा गया जिन उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेद किया गया है । उनको पैसा जमा करने के बाद रि-कनेक्शन रसीद कटवाना होगा । अन्यथा अगर वह नहीं कटवाते हैं रि-कनेक्शन रसीद तो उन पर बिजली चोरी मानते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी । सभी पंचायतों में बकाया वाले उपभोक्ताओं को चिन्हित करके बिजली काटने का काम चल रहा है । कोई भी इस दौरान कोई भी अवैध तरीका से बिजली को जलाने में पकड़ा जाएगा तो कनेक्शन काटने के साथ ही साथ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी ।
0 टिप्पणियाँ