बड़हरिया प्रखंड के 612 उपभोक्ताओं की कंपनी ने गुल की बिजली
दोनों सेक्शन के लिए टीम गठित, डोर टू डोर जाकर बकाएदारों की काटी जा रही बिजली
बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड के बड़हरिया सेक्शन एवं जामो सेक्शन में फरवरी महीना में कुल 612 उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेद किया गया । कार्यपालक अभियंता शिवम कुमार के आदेश अनुसार यह निर्णय लिया गया कि जिनका भी बकाया 1000 से ज्यादा है उनका भी विद्युत विच्छेद कर दिया जाएगा । विद्युत विच्छेद करने के लिए बड़हरिया के दोनों सेक्शन के लिए टीम गठित कर लिया गया है । जामो कनीय विद्युत अभियंता विकास चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि मार्च महीना को देखते हुए अभी से विभाग के सभी मानव बलों को और साथ ही साथ ईएमडीईई कंपनी के सुपरवाइजर, एमआरसी को भी सूचित कर दिया गया है । सभी पंचायतों के बकायेदारों का लिस्ट तैयार कर लिया गया है । रोज डोर टू डोर जाकर वैसे उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेद किया जा रहा है जिन का बकाया बिल है और नोटिस देने के बावजूद भी अपना बिल जमा नहीं कर रहे हैं । साथ ही साथ सघन अभियान चलाकर बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज करने का योजना बना लिया गया है ।
1 टिप्पणियाँ
The on-line casino present you with|provides you with} another 150% bonus in your next 8 crypto deposits a lot as} 750. As for fiat, it present you with|provides you with} a 100% match on the subsequent 8 funds a lot as} $500. Slots.lv gives 우리카지노 you combine of|a mixture of} quality and amount with about 200 casino games to bet on. Coming from a web site with slots in its name, it shouldn’t be stunning that there is be} a|that there's a} good choice of slots waiting for gamblers.
जवाब देंहटाएं