Barharia/Siwan : पेड़ काटने के विरोध में मारपीट


बड़हरिया के प्राणपुर में पेड़ काटने के विरोध में मारपीट

घायल अनिल मिश्र ने थाने में की शिकायत

बड़हरिया (सिवान) : थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव निवासी अनिल मिश्रा पिता स्व. जगत नारायण मिश्र ने अपने गांव के तीन लोगों के खिलाफ हरा पेड़ काटने और इसका विरोध करने पर उनको मारपीट कर घायल कर देने की शिकायत की है । उन्होंने बड़हरिया थाना में आवेदन देकर दोषियों पर कारवाई की मांग की है । अनिल मिश्र ने अपने आवेदन में बताया है कि सोनू कुमार यादव पिता बलिस्टर यादव, अरविंद कुमार यादव पिता स्व. बमबहादुर यादव, और गीता देवी का पुत्र व चंद्रमा यादव का भगिना (भांजा) सरल यादव तीनों लोग शीशम और बेल के हरे पेड़ काट रहे थे । इसका विरोध करने पर उनलोगों द्वारा उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया गया । उसके बाद पेड़ काटकर लेकर चले गए और जान से मारने की धमकी दी । इस संदर्भ में आवेदक ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ