नए वार्ड सदस्य और सचिव को मिला प्रभार
खाता खुलवाने हेतु बैंक भेजा गया हस्ताक्षर का नमूना
बड़हरिया (सिवान) : पंचायती राज व्यवस्था के सुदृढ़ संचालन हेतु प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा निर्धारित तिथि अनुसार प्रखंड के सभी पंचायतों में कैंप लगाकर नव निर्वाचित वार्ड सदस्य और नव गठित वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के सदस्यों को पदभार दिलाने, वार्ड संबंधित पंजी तथा दस्तावेज उपलब्ध कराने और वार्ड के विकास के लिए वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव के हस्ताक्षर का अभिप्रमाणित नमूना बैंक भेजने हेतु पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में शुक्रवार को प्रखंड के सुंदरपुर पंचायत अंतर्गत सुंदरी पंचायत भवन परिसर में पंचायत सचिव हंस कुमार दुबे द्वारा वार्ड सचिव और वार्ड सदस्यों से हस्ताक्षर कराए गए और उन्हें पदभार सौंपा गया । वार्ड की योजनाओं से संबंधित वित्तीय कार्य के क्रियान्वयन लिए उनके हस्ताक्षर बैंक भेजे गए । श्री हंस कुमार दुबे ने बताया कि आज सुंदरपुर पंचायत में पंचायती राज पदाधिकारी के निर्देशानुसार पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए नव निर्वाचित वार्ड सदस्य और चयनित नए सचिव के हस्ताक्षर का नमूना अभिप्रमाणित कर बैंक भेजने की प्रक्रिया की गई । वहीं बैठक के बारे में पूछे जाने पर लेखपाल अरविंद कुमार ने कहा कि जो भी पुराने वार्ड सदस्य हैं उनको पदभार मुक्त कर नए वार्ड सदस्य को पदभार सौंपा जा रहा है । इस मौके पर पंचायत सचिव हंस कुमार दुबे, सरपंच चंदा राम के साथ अमित कुमार तकनीकी सहायक, अरविंद कुमार लेखपाल, कार्यपालक सहायक नंद कुमार यादव, वार्ड सचिव अजय कुमार पटेल, वार्ड सदस्य पति परमेश्वर प्रसाद उर्फ छोटे सहित अन्य जन मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ