बड़हरिया (सिवान) : आत्मा सिवान के सौजन्य से जय राम पाल जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक एवं कालिकान्त चौधरी उप परियोजना निदेशक आत्मा सिवान के आदेशानुसार सतीश सिंह प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबन्धक, रविशंकर सिन्हा सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं राधेश्याम सिंह जीविका के जेआरपी के देख-रेख में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविधालय पूसा समस्तीपुर में आयोजित किसान मेला के दर्शन हेतु महिला कृषक का रथ रवाना किया गया । मेले में महिला किसानों को बहुत कुछ देखने एवं सिखने को मिला । जिसमें महिलाओं ने अपशिष्ट पदार्थ जैसे केला का पेड़, पुआल व अन्य सामग्री से नए वस्तु का निर्माण करने के बारे में देखा और सीखा । साथ ही महिलाओं ने मेले में मशरूम उत्पादन, पशुपालन, पेड़-पौधा, सुधा डेयरी कृषि यान्त्रिकरण, बीज कम्पनी समेकित कृषि प्रणाली आदि के लगे स्टॉल को देखा और जानकारी प्राप्त की । इस अवसर पर सभी ने किसान पाठशाला में भी भाग लिए और फूल, स्ट्राबेरी, आम का पेड़ आदि के पौधे लिए । टीम में अर्जून सिह, अंशु, दिपिका, रानी सीटी, मीरा देवी, शोभा देवी, गायत्री देवी, फूल कुमारी, लालसा देवी, रिंकू देवी, कृपा देवी सहित अन्य किसान शामिल थे ।
0 टिप्पणियाँ