बड़हरिया ई किसान भवन में गरमा मूंग का वितरण
बड़हरिया (सिवान) : बड़हरिया प्रखंड ई किसान भवन में सोमवार को किसानों के बीच गरमा मूंग का वितरण किया गया । प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह ने बताया कि मूंग प्रत्यक्षण 50 प्रतिशत अनुदान पर दिए जा रहे हैं । इस अवसर पर प्रभारी बीज वितरण पदाधिकारी एवं अन्य कृषि पदाधिकारियों मनोज कुमार मिश्रा, रामजन्म गुप्ता, उमेश कुमार, कामतानाथ सिंह, रामजी शुक्ल कृषि समन्यवक, कुमार रामू, नन्दलाल प्रसाद, संजय चौधरी, विगुल कुमार, दिलीप कुमार प्रसाद, रमेश गिरी, मनोज मेहता के उपस्थिति में किसान सालदेव साह, राजनारायण प्रसाद, उपेन्द्र मिश्रा, बैजनाथ यादव, अनिता देवी, मो इसराइल, विनोद यादव, मंजित कुमार, निर्मला कुंवर, जंग बहादुर पंडित आदि को गरमा मुंग का वितरण किया गया । श्री सतीश सिंह ने बताया कि किसान भाई अगर खेत में मूंग की फसल लगाकर 45 दिन बाद जुताई करा देते हैं तो उनके खेत की मिट्टी में सुधार हो जाता है । वह भुरभुरी हो जाती है और खेत में हरी खाद की मात्रा बढ़ जाती है । साथ में इसके जड़ में राईजोबियम नामक बैक्टिरिया द्वारा वायुमण्डल में उड़ रहे नाईट्रोजन को संग्रहित किए जाने से भी मिट्टी का उर्वरता बढ़ती है । उन्होंने बताया कि दलहनी फसल ऐसा पौधा है जिसमें खाद की जरूरत नहीं पड़ती है । ये स्वयं ही अपने जड़ से खाद लेते रहते हैं । उन्होंने बताया कि मूंग प्रत्यक्षण में तीन योजना है । पहला मूंग प्रत्यक्षण जो 3370 रूपये में 8 किलो मूंग व अन्य सामग्री जैसे जाईम, पेन्डीमेथलिन ट्राईकोडर्मा एनपीके, कीट की दवा, कार्बेण्डाजिम, एजोटोबैक्टर, वहीं दूसरी फसल पद्धति आधारित मूंग प्रत्यक्षण जो 2170 रूपये में मूंग के 8 किलो बीज के साथ अन्य सामग्री तथा तीसरा अन्तरवर्ती फसल पद्धति आधारित जिसमें 3370 रूपये में संकर मक्का और मूंग के 8 किलो बीज के साथ अन्य सामग्री दिया जा रहा है ।
0 टिप्पणियाँ