रामनवमी को लेकर बड़हरिया थाना में शांति समिति की बैठक
जुलूस निकालने के लिये लेना होगा लाइसेंस
जनादेश/बड़हरिया (सिवान) : बड़हरिया थाना परिसर में राम नवमी को लेकर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई । बैठक में शांति समिति के सदस्यो के अलावे बुद्धिजीवी और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया । सीओ ने कहा कि आगामी 10 अप्रैल 22 को राम नवमी के शुभ अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के किसी भी गांव अथवा बाजार से जुलूस निकालने के लिए थाना से लाइसेंस लेना अनिवार्य है । लाइसेंस धारी व्यक्ति जुलूस निकालने वाले रास्ते का चार्ट थाना के पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे । थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बैठक में शामिल सभी लोगों से राम नवमी पर्व शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन को सहयोग करने की अपील की । थानाध्यक्ष ने सख्त लहजे में कहा कि राम नवमी के जुलूस तभी निकले जब आप जुलूस निकालने का आदेश प्राप्त कर लेंगे । उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी हालत में बिना लाइसेंस लिये जुलूस नहीं निकलेगा । अगर बिना लाइसेंस लिये थाना क्षेत्र के जिस गांव अथवा बाजार से जुलूस निकलेगा वह गैर कानूनी होगा और उसमें शामिल लोगों पर कानूनी करवाई की जायेगी । उन्होंने कहा कि शांति भंग करने वालो की खैर नहीं है । उन्होंने सभी लोगो से अफवाहों से दूर रहने की अपील किया । थानाध्यक्ष ने कहा कि असामाजिक तत्वो को पहचान कर उन पर कानूनी करवाई होगी । बैठक में दारोगा शैलेश सिंह, राजू कुमार मिश्रा, राज कुमार कश्यप, डॉ अनिल कुमार गिरी पूर्व मुखिया सुनील कुमार चंदेल, वीरेंद्र प्रसाद, प्रेम प्रकाश सोनी, डॉ शाहिद खान, डॉ अमीरुलहक, शब्बीर खान यासीन अहमद, रिंकू तिवारी, बाल्मीकी प्रसाद, हरजीत मांझी, मुखिया नन्द जी सिंह, संजय प्रसाद आदि सहित प्रखंड के गणमान्य जन मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ