प्रखंड विकास पदाधिकारी की मौजूदगी में की गई गेहूं की कटाई
बड़हरिया (सिवान) : बड़हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि की उपस्थिति में प्रखंड के रामपुर पंचायत निवासी सतेन्द्र कुमार पिता बैजनाथ साह के गेंहू के खेत (प्लॉट नं 1216) में फसल की कटाई कराई गई । इस 10 मीटर लंबे और 5 मीटर चौड़े खेत के दक्षिण पश्चिम कोने से एक मीटर अन्दर जा कर गेहूं फसल की कटनी कराई गई । कटाई के बाद इसे थ्रेशर से मडाई किया गया । उसके बाद इसका वजन किया गया । इस मौके पर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि सहित कृष्ण कुमार मांझी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, राकेश कुमार गिरी, अनिल कुमार प्रसाद किसान सलाहकार व उप प्रमुख उपस्थित रहे । वहीं कृषि समन्वयक उमेश कुमार सिंह के देख-रेख में भामोपाली पंचायत के किसान सालदेव साह, रामनरेश राम और कृषि समन्यवक रामजन्म गुप्ता, किसान सलाहकार अशोक कुमार की उपस्थिति में कोइरीगंवा पंचायत की किसान सुशीला देवी के खेत में भी गेंहू कटाई का कार्य कराया गया ।
0 टिप्पणियाँ