बड़हरिया थाने में बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज
बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड के जामो सेक्शन के कनीय विद्युत अभियंता विकास चतुर्वेदी तथा बड़हरिया के कनिय विद्युत अभियंता विवेक कुमार द्वारा सोमवार को छापेमारी कर बिजली चोरी के विरुद्ध कुल छ: पर बड़हरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई । विकास चतुर्वेदी और विवेक कुमार द्वारा बताया गया कि बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के आदेशानुसार टीम गठित करके राजस्व वसुली का काम किया जा रहा है । जाँच के क्रम में बिजली विभाग की टीम जब बहुआरा कादिर गांव पहुंची तो बिजली चोरी करने के कारण वहाँ के सद्दाम हुसैन पिता राज मोहम्मद पर 18500₹, अशोक साह पिता ब्रम्ह साह पर 12209 ₹, गणेश कुमार पिता श्री भुटेली साह पर 18693₹ राजू हजाम पिता साकिर अली पर 14727₹ और वहीं बड़हरिया में मुकेश कुमार पिता स्व. गोपाल साह पर 30754₹ और बड़सरा गांव के सादुल्लाह पिता जंगी खान पर 38182₹ फाइन लगाया गया । जांच के दौरान यह पाया गया कि ये सभी लोग एल टी लाइन से टोका फसा के ऊर्जा चोरी कर रहे थे । जांच के दौरान सहायक विद्युत अभियंता शकील अहमद तथा इनके मानव बल शामिल थे ।
0 टिप्पणियाँ