बिजली विभाग की सख्ती, काटे गए कई कनेक्शन
बड़हरिया (सिवान) : बिजली विभाग के निर्देशानुसार आज रविवार को कई बकायेदार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए । साथ ही वसूली के क्रम में उपभोक्ताओं से बकाए बिजली बिल की वसूली की गई । विद्युत कनिय अभियंता विवेक कुमार, सुपरवाइजर न्यूटन कुमार, मानव बल कैश अली, मानव बल मुन्ना माली, एमआरसी इंद्रजीत राम की टीम ने रविवार दोपहर प्रखंड के सुंदरी गांव के विद्युत उपभोक्ताओं से बकाए राशि की वसूली की । टीम ने बताया कि विभाग बकाए राशि की वसूली को लेकर सख्त हैै। लगातार बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं । इस दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को बिजली बिल जमा करने के लिए जागरूक किया गया ।
0 टिप्पणियाँ