Barharia||Siwan : रबी किसान पाठशाला 2022-23 अंर्तगत कृषि पदाधिकारियों के उपस्थिति में हुई गेंहू की बुवाई


बड़हरिया (सिवान) :
बड़हरिया प्रखंड के हाथीगाई पंचायत के आलापुर गांव में गठित आलापुर कृषक हित समूह समूह में आयोजित रबी किसान पाठशाला 2022-23 अंतर्गत जीरो टिलेज मशीन से एक हेक्टेयर गेहूं प्रत्यक्षण की बुवाई प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक रविशंकर सिन्हा, एपीओ सीओ विमल प्रकाश, किसान सलाहकार संजीव कुमार की उपस्थिति में कराई गई । बुवाई से पहले सर्वप्रथम जीरो टिलेज मशीन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । साथ में जीरो टिलेज मशीन से बुआई के लाभ के बारे में भी जानकारी दी गई तथा बताया गया कि इस तकनीक से बुआई कराने से समय और खर्च की बचत होती है । साथ में जलजमाव क्षेत्र में आसानी से इस मशीन से बुवाई की जा सकती है । बुवाई करते समय किसान संजय कुमार साह, हरिशंकर सिंह, मोहम्मद कासिम, कृष्णा सिंह, प्रभुनाथ सिंह, रामाजी सिंह, गुरुचरण सिंह सहित अन्य किसान उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ