Barharia||Siwan: फसल अवशेष प्रबंध और बीज टीकाकरण के बारे में किसानों को दी गई जानकारी


फसल अवशेष प्रबंध और बीज टीकाकरण के बारे में किसानों को दी गई जानकारी

बड़हरिया (सिवान) : बड़हरिया प्रखंड अंतर्गत भोपातपुर पंचायत के जोगापुरकोठी गांव में प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह या एफपीओ विमल प्रकाश, किसान सलाहकार राकेश कुमार गिरी, अनिल प्रसाद के देखरेख में एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में एफपीओ विमल प्रकाश ने कृषक उत्पादक संगठन के बारे में किसानों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी । वहीं प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह ने कृषि विभाग, आत्मा योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया । साथ में किसानों को कृषक हित समूह के बारे में भी बताया गया । साथ ही फसल अवशेष प्रबंध के बारे में जानकारी देते हुए किसानों को जागरुक किया गया । साथ में बीज का टीकाकरण कैसे करें तथा इससे क्या लाभ है इसके बारे में भी किसानों को जानकारी दी गई । साथ में बताया गया कि बीज उपचार करके बुवाई करने से फसलों में आधे से अधिक बीमारी व कीट का प्रकोप कम हो जाता है । बैठक में विजय कुमार राय, मानसी यादव, नीतीश कुमार चौरसिया, प्रभावती देवी, नीतू देवी, उषा देवी आदि किसान उपस्थित थे ।


Barharia||Siwan : रबी किसान पाठशाला 2022-23 अंर्तगत कृषि पदाधिकारियों के उपस्थिति में हुई गेंहू की बुवाई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ