Barharia||Siwan : बटन मशरूम किसान पाठशाला के किसानों को मिली सफलता


बटन मशरूम किसान पाठशाला के किसानों को मिली सफलता

बड़हरिया (सिवान) : बड़हरिया प्रखंड अंतर्गत भोपतपुर पंचायत के विशुनपुरा गांव में बटन मशरूम किसान पाठशाला के किसानों द्वारा सफलता पूर्वक बटन मशरूम का उत्पादन किया गया । इस हेतु बटन मशरूम का बैग मंगा कर समूह की महिला किसानों ने अपने देख-रेख में केशिंग चढ़ाई और इसे तैयार किया । जिसमें इस समूह की महिला किसानों को सफलता मिली है । समूह की महिलाओं ने बताया कि इस दौरान सतीश सिंह प्रखंड कृषि तकनीकी प्रबंधक, रविशंकर सिन्हा सहायक तकनीकी प्रबंधक के द्वारा अधिक से अधिक जानकारी दी गई और सहयोग किया गया । जिससे अब हम लोग बटन मशरूम उत्पादन  का कार्य आसानी से कर सकते हैं । प्रखंड स्तरीय कृषि पदाधिकारियों के उपस्थिति में बटन मशरूम की तुड़ाई की गई । इस मौके पर लालसा देवी, बसंती देवी, गायत्री देवी, रिंकू देवी, रिंकी देवी, अगस्ती देवी सहित समूह की अन्य महिलाएं उपस्थित थी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ