बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में खाद दुकानें संचालित हो रही हैं । जहां से किसान अपने सुविधा अनुसार खाद व कृषि संबंधित वस्तुओं का क्रय करते हैं । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक खाद दुकानदारों द्वारा किसानों से खाद विक्री के नाम पर ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं । खाद दुकानदारों के मनमानी की जांच हेतु मंगलवार को कृषि पदाधिकारी द्वारा खाद दुकानों की जांच की गई । सहायक निदेशक पौधा संरक्षण सुशील कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक रविशंकर सिन्हा की उपस्थिति में खाद दुकानदारों से पूछताछ की गई । पदाधिकारियों द्वारा प्रखंड के भामोपाली पंचायत में सालदेव साह के खाद दुकान, लकड़ी बाजार स्थित खाद दुकान और बिस्कोमान बड़हरिया की जांच की गई । किसानों ने इस दौरान अपनी आपबीती सुनाई । वहीं पदाधिकारियों ने संतोषजनक अभिव्यक्ति के साथ खाद विक्रय में पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया । इस दौरान यूरिया के स्टॉक और पॉस मशीन संबंधित पूछताछ भी की गई । पदाधिकारियों ने बताया कि जांच में भ्रष्ट पाए जाने वाले खाद दुकानदारों का लाइसेंस रद्द कर विभाग द्वारा करवाई की जाएगी ।
0 टिप्पणियाँ