Gopalganj || Bihar : प्रेमरावत डॉट कॉम और टाइमलेस टुडे के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

प्रेमरावत डॉट कॉम और टाइमलेस टुडे के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

गोपालगंज : इस नव वर्ष 2023 में लोगों में शांति और आपसी सौहार्द बढ़ाने के उद्देश्य से गोपालगंज जिले के भोजहाता गांव में प्रसिद्ध सोशल साइट्स प्रेमरावत डॉट कॉम और टाइमलेस टुडे के तत्वाधान में मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । नव वर्ष के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रेमियों तथा आमंत्रित ग्रामीण लोगों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया । कार्यक्रम की शुरुआत अरविंद जी के लाइव भजनों से हुई, सबों ने इसका भरपूर आनंद लिया । कार्यक्रम द्वारा गीतों के माध्यम से शांति और प्रेम के अलौकिक स्वरूप का परिचय कराया गया । इस मौके पर अपने सुरीले स्वर द्वारा गायक अरविंद जी ने बताया कि हमारे प्रभु हमारे घट में ही विराजमान हैं, आडंबरों की कोई आवश्यकता नहीं, हम अपने अंतरात्मा में ही प्रभु का दर्शन कर सकते हैं । उन्होंने गाया, " जिसे ढूंढते थे काबा, मथुरा-कैलाश, मन मंदिर में है उसी का निवास, इधर-उधर देखे किधर, तेरा घट में भगवान ।" इस दौरान प्रेम रावत जी द्वारा प्रेषित संदेश को टाइमलेस टुडे के माध्यम से दिखाया गया, जिसे देख कर सभी लोग मंत्र मुग्ध हुए । अपने संदेश में प्रेम रावत जी ने कहा कि सारी दुनिया सिर्फ मानने में लगी है और जरूरत है उसको जानने की जो आपके अंदर है और आपके जीवन को चला रहा है ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में भोजहाता के स्थानीय लोगों के साथ ज्वाला सिंह, रामप्रसाद सिंह, चंद्रिका सिंह, नंदलाल सिंह, मुसाफिर यादव, राजेश यादव, आनंद प्रकाश, विजय कुमार समेत प्रेमरावत डॉट कॉम और टाइमलेस टुडे की पूरी टीम का सहयोग रहा । 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ