Barharia : श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर सुंदरी ग्रामवासियों ने पुलवामा के शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि



श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर सुंदरी ग्रामवासियों ने पुलवामा के शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

बड़हरिया (सिवान) : बड़हरिया प्रखंड अंर्तगत सुंदरी बाजार में ग्रामवासियों ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । 

शहीदों के सम्मान में युवाओं ने वेलेंटाइन डे भुलाकर मनाया ब्लैक डे

गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक आतंकवादी ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CPRF) के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी, जिसमें हमारे 40 वीर जवान शहीद हो गए थे इसलिए पहले से चली आ रही इस तिथि 14 फरवरी (वेलेंटाइन डे) की जगह ब्लैक डे के रूप में मनाकर हम शहीद जवानों के प्रति श्रद्धा अर्पित करते हैं । इस अवसर पर सुंदरी के युवाओं ने चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया और वेलेंटाइन डे की जगह अपने देश के वीर शहीदों को याद करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया और साथ ही उनके समान देशभक्त बनने का प्रण लिया ।

मंगलवार शाम सुंदरी ग्रामवासियों ने शहीदों को याद करते हुए उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस मौके पर सभी के चेहरे शहीदों के याद में नम दिखे । शहीद अमर रहे, भारत माता की जय के नारे से माहौल गुंजमान रहा । साथ ही अमानवीय कृत्य करने वाले आतंकवादियों का जोरदार विरोध किया गया । इस मौके पर सुंदरी ग्रामवासियों सहित बाजार में आस-पड़ोस के लोग मौजूद रहे । परमेश्वर प्रसाद, पत्रकार अजय कुमार पटेल, हेम नारायण, दीपू कुमार, मुकुल कुमार, सोनू प्रसाद, अनीश कुमार, संतोष रजक, भरत प्रसाद, सतेंद्र साह, श्रीराम भगत, विजय कुमार, धोनी कुमार, रंजीत कुमार, राम नारायण, शुभम कुमार सहित अनेक जन इस कार्यक्रम के हिस्सा रहे । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ