Barharia : महाशिवरात्रि पर गूंज उठा सुंदरी शिव मंदिर का दरबार



महाशिवरात्रि पर गूंज उठा सुंदरी शिव मंदिर का दरबार


पूजा करने को उमड़ी श्रद्धालुओं की अपार भीड़




बड़हरिया (सिवान) : महाशिवरात्रि के अवसर पर सुंदरी शिव मंदिर परिसर सहित प्रखंड के तमाम शिव मंदिरों के दरबार भोले शंकर के जयकारे से गूंज उठे । भक्तों ने हर हर महादेव, शिव शम्भू की जय, ॐ नमः शिवाय के जोरदार जयकारे लगाए । इधर सुंदरपुर पंचायत स्थित सुंदरी शिवमन्दिर भी जयकारे के जोर से गूंज उठा । श्रद्धालुओं के चेहरे भक्तिमय माहौल में सनातनी आभा का अहसास करा रहे थे । नित सवेरे से ही भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक करना शुरू किया । धतूरा, बेलपत्र, बेर और विविध फूल फल आदि से शिवलिंग आच्छादित दिखा । मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल की अनुपम छटा बिखरी दिखी । बच्चे, बूढ़े, नवजवान सभी बाबा के भक्ति में डूबे दिखे । महाशिवरात्रि का यह महापर्व अपनी भव्यता का दर्शन करा रहा था । 

प्रखंड के हरदिया शिव मंदिर, सुंदरी शिव मंदिर, सुंदरपुर गांव स्थित शिव मंदिर, रोहड़ा पोखरा स्थित शिव मंदिर आदि तमाम शिवालयों में श्रद्धा और पूर्ण विश्वास के साथ लोगों ने माथा टेके और बाबा का प्रसाद ग्रहण किया । इस अवसर पर सुंदरी शिव मंदिर परिसर में अखंड अष्ठ्याम का आयोजन किया गया । शनिवार महाशिवरात्रि की संध्या लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया । सुंदरी के युवाओं के सहयोग से लोगों की भारी भीड़ के बावजूद भी लोगों को समस्यायों का सामना नहीं करना पड़ा । मुखिया चंद्रमा राम, पत्रकार अजय कुमार पटेल, वार्ड सदस्य पति परमेश्वर प्रसाद, पत्रकार परमानंद पांडे, भरत प्रसाद, दीपू कुमार, मुकुल कुमार, दिल्ली साह, दीपक कुमार, सोनू प्रसाद, सतेंद्र कुमार,अनीश कुमार, श्रीराम भगत, अभिषेक कुमार,  विजय कुमार, राहुल कुमार, शुभम कुमार, विकाश कुमार, रंजीत, देव,  पंडित मानकेश्वर पांडे, धोनी कुमार, रंजीत कुमार, वंदना, नेहा, सबिता, स्वस्तिका, प्रियम्वदा इत्यादि श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ