*शांति संदेश सुनने के लिए उमड़ी भीड़*
*वीरवट, जगरनाथा गोपालगंज (बिहार)*
गोपालगंज के वीरवट जगरनाथा में शांति संदेश सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी ।
विश्व भर में शांति व मानवता का संदेश का परचम लहराने वाले विश्व शांति दूत एवं प्रख्यात वक्ता प्रेम रावत जी का कहना है कि आपके अंदर जो शांति की प्यास लगी है जब तक आप उस शांति का अनुभव नहीं करेंगे तब तक वह प्यास लगी रहेगी शांतिदूत श्री प्रेम जी ने कहा शांति एक बुनियादी जरूरत है और इसकी स्थापना मानवता की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी मानवता एवं शांति की स्थापना को लेकर विश्व शांति दूत विश्व भर में कार्यक्रमों को संबोधित करते रहते हैं बिरवट गांव में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो के माध्यम से श्री प्रेमरावत जी नें कहा कि जिस सुख और शांति की मनुष्य को तलाश है वह कहीं दूर नहीं बल्कि उसके हृदय में ही है ।
अब प्रत्येक मनुष्य अपने घर में बैठकर टाइमलेस टुडे ऐप और प्रेम रावत ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के माध्यम से उनके शांति संदेश को सुन व देख सकता है। इसके अलावा उनकी निजी वेबसाइट premrawat.com पर उनके बारे में और भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इस कार्यक्रम में लाइव संगीत अरविंद जी के माध्यम से भजन गायन का प्रोग्राम हुआ जो लोगो को बहुत ही पसंद आया और लोगों नें प्रेम रावत जी के संदेश की काफी सराहना की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. बिरजू सिंह, राजनारायण ठाकुर, अरविंद कुमार, विजय किशोर, राम प्रसाद, आनंद प्रकाश, योगेन्द्र सिंह, राधेश्याम सिंह, सूर्य प्रसाद गुप्ता, सुरेश मांझी, दहाड़ी राम, राम नरेश सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, बहारन महतो,हरि राम, सुखदेव साह, गंगासागर साह, श्रीमती देवी, बबीता देवी, निराला देवी, रीता देवी, मीना देवी,सुशीला देवी, बिंदा देवी इत्यादि नें सराहनीय सहयोग दिया।
0 टिप्पणियाँ