बैकुंठ शिक्षण प्रशिक्षण कॉलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन,
सीटीईटी के सफल अभ्यर्थियों को दी गई बधाई
सिवान : सदर प्रखंड के अमलोरी गांव स्थित बैकुंठ शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में होली की शुभकामना और सीटीईटी पास अभ्यर्थियों के सफलता पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया और बच्चों को बधाई और शुभकामना दी गई । इस अवसर पर शिक्षक और छात्र-छात्राएं काफी हर्षोल्लासित दिखे । प्राचार्य डॉ श्याम शंकर पांडेय ने बताया कि हमारे बच्चे सीटेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किए हैं । इस खुशी और साथ ही आगामी होली पर्व को लेकर हमलोग होली मिलन समारोह का आयोजन किए हैं । बच्चे काफी खुश हैं एक दूसरे को रंग गुलाल लगा रहे हैं और होली की शुभकामना दे रहे हैं । प्राचार्य ने सभी को होली की शुभकामना दी है ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्याम शंकर पांडेय, शिक्षक डॉ मनीष कुमार सिंह, शिक्षक अरविंद कुमार, राकेश कुमार, सुनील कुमार सिंह, मदन मोहन सिंह, अशोक यादव, शिक्षिका प्रियंका सिंह, रानी सिंह, छात्र नवीन कुमार, गौरव कुमार, अजय कुमार पटेल, आशीष कुमार, मोनाली तिवारी, नव्या मिश्रा, दीक्षा भारद्वाज, सुमन कुमारी, रानी, निक्की, धनंजय कुमार यादव, गृजेश कुमार, नेहा कुमारी, कृति कुमारी, मधुबाला कुमारी, साक्षी, मोहित सहित अन्य डीएलएड और बीएड प्रशिक्षु मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ