सिवान : जिले के आदर्श राज० वी० एम ० मध्य विद्यालय सिवान में बैकुंठ शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं के निर्देशन में बुधवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया । जल संरक्षण, प्रदूषण से बचाव तथा नारी शिक्षा इस प्रतियोगिता के विषय रहे । प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया व बाकी शेष प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । प्रतियोगिता में आंचल कुमारी को प्रथम, शालू कुमार को द्वितीय और करण कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ओमप्रकाश प्रसाद, सभी शिक्षक गण तथा बैकुंठ शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षु भानु प्रताप सिंह, रोहित सिंह, रुबी सिंह, दीक्षा, सबीहा, रुबी, सिमा, रागिनी, निभा, अंजली सहित प्रतियोगी जन उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ