MADHEPURA : शांति संदेश कार्यक्रम का आयोजन


शांति संदेश कार्यक्रम का आयोजन

मधेपुरा : प्रेमरावत डॉट कॉम और टाइमलेस टुडे के तत्वाधान में शनिवार को जिले के मौरकाही ग्राम में पूर्व मुखिया डॉ महादेव प्रसाद यादव के घर पर शान्ति संदेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत प्रेम रावत डॉट कॉम प्रमोशनल गायक अरविंद कुमार (गोपालगंज) के लाइव भजनों से हुई । कार्यक्रम में स्थानीय प्रेमी व ग्रामीण माताएं-बहनें, भाई-बन्धु के साथ-साथ बड़े बुजुर्गों ने भाग लिया और आनंद उठाया । इस दौरान प्रेम रावत डॉट कॉम के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी । तत्पश्चात अंतरराष्ट्रीय शान्ति वक्ता प्रेम रावत जी का शान्ति संदेश वीडियो के माध्यम से दिखाया गया । वहीं पूर्व मुखिया डॉ महादेव प्रसाद यादव जी को गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित पुस्तक "स्वयं की आवाज़" उपहार स्वरूप भेंट की गयी । कार्यक्रम के अंत में डॉ. बिरजू (वैशाली) ने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए प्रेम रावत ऑफिशियल यूट्यूब चैनल की जानकारी दी । इस कार्यक्रम में अरविंद कुमार यादव, धर्मेन्द्र जी, वीरेन्द्र जी, अमित जी, पंकज जी, संजय जी, सुशील जी, राज नारायण ठाकुर और आनंद प्रकाश का सराहनीय योगदान रहा । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ