बड़हरिया के ऐतिहासिक महावीरी मेले में उमड़ा जन सैलाब
अखाड़ों ने दिखाए करतब
बड़हरिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में मंगलवार को ऐतिहासिक महावीरी मेला लगा । मेले को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन द्वारा मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गई । मेले में हरदिया, सदरपुर, खानपुर, भलुआ, कोइरीगांवा, रानीपुर, सुरहियां, नवलपुर सहित दर्जनभर अखाड़ों ने अपने करतब दिखाए । विभिन्न खेल खिलौनों और गाजे बाजे से मेला भव्य दिखा । बड़हरिया के इस मेले के बाद बुधवार को हरदियां शिवमंदिर परिसर में महावीरी मेला लगेगा । विदित हो कि मेले को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी एक पखवारे से जुटी रही । बड़हरिया पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि लियाकत अली, गुड्ड सोनी, मुमताज अंसारी, सुदामा यादव, प्रेमप्रकाश सोनी, महताब खान, अनवारूल हक, मो यासीन, वार्ड पार्षद श्रीराम चौधरी, सुदामा प्रसाद, भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा, शब्बीर अहमद, रामनारायण चौरसिया, उमेश शर्मा, फैसल सिद्दीकी, शकील अहमद आदि ने मेले को शांतिपूर्ण बनाने में अपनी भूमिका निभाई ।
0 टिप्पणियाँ