बड़हरिया के सुंदरपुर सुंदरी में राधिका महिला खाद्य सुरक्षा समूह का गठन
बड़हरिया : बड़हरिया प्रखंड अंतर्गत सुंदरपुर पंचायत के सुंदरी टोला गाव में प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक रवि शंकर सिन्हा और दीपशिखा के देख-रेख में महिला खाद्य सुरक्षा समूह गठन के लिए बैठक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन रवि शंकर सिन्हा सहायक तकनीकी प्रबंधक द्वारा किया गया । एटीएम सतीश सिंह ने महिला खाद्य सुरक्षा समूह के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी । इसके उपरांत सभी महिला किसानों द्वारा समूह बनाने का निर्णय लिया गया । जिसका नाम राधिका महिला खाद्य सुरक्षा समूह रखा गया । राधिका महिला खाद्य सुरक्षा समूह में फुलांती देवी को अध्यक्ष, इंदू देवी को सचिव तथा फूलकुमारी देवी को कोषाध्यक्ष चुना गया । समूह का बैठक प्रति माह के 17 तारिक को किया जाएगा । बैठक में प्रति सदस्य 100 रूपए प्रति माह के दर से समूह के खाता में जमा करेंगे । समूह कृषि और मशरूम उत्पादन पर कार्य करेगा । ज्ञात हो कि राधिका महिला खाद्य सुरक्षा समूह में कलावती देवी, उर्मिला देवी, बसंती देवी सुभावती देवी, साबर खातून, बबिता देवी, मधुमाला देवी, आशा देवी सहित कुल 30 किसान हैं ।
0 टिप्पणियाँ