Barharia || Siwan : किसानों ने सीखे समूह क्षमता संवर्धन के गुर


किसानों ने सीखे समूह क्षमता संवर्धन के गुर

बड़हरिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह और सहायक तकनीकी प्रबंधक रवि शंकर सिन्हा के द्वारा किसानों को समूह क्षमता संवर्धन हेतु प्रशिक्षित किया गया । जिसमें समूह को सुचार रूप से चलाने के साथ- साथ पंजीयों के संधारण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । साथ ही कार्यवाही पंजी, बचत पंजी, ऋण पंजी, कैश बुक, बचत पासबुक, व्यक्तिगत बचत पासबुक, वक्तिगत ऋण पासबुक के संधारण के बारे में जानकारी दी गई । इस हेतु गणेश कृषक हित समूह ग्राम जोगापुर कोठी पंचायत भोपातपुर के अध्यक्ष विजय कुमार राय व सचिव मुंशी यादव, राम जानकी कृषक हित समूह ग्राम सुन्दरी के टोला पंचायत सुंदरपुर, के अध्यक्ष सतेन्द्र चौधरी व सचिव रविंद्र चौधरी, राधिका महिला खाद्य सुरक्षा समूह ग्राम सुन्दरी के टोला पंचायत सुंदरपुर के अध्यक्ष फुलाती देवी व सचिव इंदू देवी को आमंत्रित किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ