उगते सूर्य अर्घ्य के साथ ही संपन्न हुआ आस्था का महापर्व छठ
बड़हरिया : प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास और पूर्ण आस्था के साथ छठ व्रत मनाया गया । सोमवार सुबह उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था के इस महापर्व छठ की समाप्ति हुई । प्रखंड के सुंदरी, सुंदरपुर, रोहड़ा, मथुरापुर, हरदिया, बड़हरिया, कोइरीगांवा, यमुनागढ़, योगापुर आदि समस्त घाटों पर छठ महापर्व की अद्भुत छटा दिखी । इस अवसर पर हाथ में फल-फूल से आच्छादित कलसुप लिए छठ व्रती भगवान भास्कर के उदय और दर्शन की प्रार्थना करते दिखे । सूर्यदर्शनोपरांत व्रतियों ने खरना की और प्रसाद बांटे । प्रखंड के सुंदरी छठ घाट पर इस पर्व का भव्य नजारा दिखा । पिछली बार के मुकाबले इस बार घाट की स्थिति में सुधार दिखा । स्थानीय लोगों और जन प्रतिनिधियों के सहयोग से पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हुआ ।
0 टिप्पणियाँ